रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के सेन्ट्रल बैंक के ठीक सामने नवनिर्मित दुकानों में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार का कूड़ा का ढेर लगा हुआ था। जिस पर किसी ने मंगलवार की सुबह आग लगा दिया। जिससे उठे जहरीले धुआं से रुपईडीहा कस्बे का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो गया। यह ज़हरीला धुआं बुधवार को समाचार लिखे जाने तक उठता दिखाई दे रहा था।
रुपईडीहा सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर स्थित कई दुकानदारों ने बताया कि जाने किस उद्देश्य से लोगों इस नवनिर्मित दुकानो में लगे कूड़ो के ढेर में आग लगाई गई है यह जांच का विषय है। इसी नवनिर्मित दुकानो के पास एक टैक्सी स्टैंड संचालित किया जा रहा है। कूड़ो से उठने वाला धुआं इतना ज़हरीला है कि कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर वातावरण दूषित कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने धुआं बुझाने का काफी प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हो सके। यह ज़हरीला धुआं बुधवार की रात तक उठता रहा। और वातावरण दूषित कर रहा है। यह धुआं जब कि अधिक उठने लगा तो आसपास के दुकानदार इसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास किया परन्तु यह ज़हरीला धुआं काबू में नहीं आया। हाईवे पर आने जाने वाले अधिकारी ही इस जहरीले धुआं को देखकर नज़र अंदाज़ कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






