राजसमंद। एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव नैनपुरिया में तुलसी विवाह कथा एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव के दौरान
कलश यात्रा तथा भगवान सांवरिया सेठ की शोभायात्रा निकाली गई ।
एकादशी पर नैनपुरिया में एकादशी उद्यापन का आयोजन किया गया।
सांवरिया सेठ मंदिर से डीजे गाजे बाजे के साथ उद्यापन 168 महिला कलश के साथ शोभायात्रा निकली । शोभा यात्रा में उत्साह का माहौल दिखाई दिया जहां पर श्रद्धालुओं ने रास गरबा भी खेला। शोभा यात्रा के दौरान भगवान के भजनों एवं मंगल गीतों से वातावान पूरी तरह से भक्तिमय बन गया ।
शुक्रवार को समारोह का समापन एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






