बहराइच 30 दिसम्बर। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा ने बताया कि शीत लहरी के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। अलाव जलाने की व्यवस्था के निगरानी हेतु कर्मचारियों की सुपर वाइजर एवं पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि छावनी चौरहा, अमीरमाह गेट, नानपारा बस स्टेशन, पीपल चौराहा, शुभम मैरिज लान, रोडवेज रैन बेसेरा, पुलिस चौकी व टैक्सी स्टैण्ड, तिकोनी बाग, पुलिस चौकी, केडीसी, मेडिकल कालेज, कलेक्ट्रेट, डीएम कालोनी व डीएम चौराहा पुलिस चौकी, नगर पालिका रैन बसेरा, फायर बिग्रेड, मकबरा चौरहा, दीवानी कचेहरी में अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।
इसके अलावा सलारगंज चौकी, ईदगाह चौराहा, मिशन हास्पिटल, छब्बू पूर्व सभासद घर के पास, लोहिया चौराहा, गुदड़ी चौराहा, छाया कुंआ गुदड़ी, रामलीला मैदान, छब्बन चौराहा, घण्टाघर मंूगफली मण्डी, बशीरगंज चौराहा, काजीपुरा ट्रांसफार्मर, पशु अस्पताल, नूसी क्लीनिक, देहात कोतवाली, पुलिस लाइन चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, रायपुर राजा चौकी, पानीटंकी चौराहा, विकास भवन, रेलवे स्टेशन रैनबसेरा, स्टेशनरोड, अस्पताल चौराहा, छोटी बाजार चौराहा, सिटी माण्टेस्री स्कूल, सीमा ग्लास कार्नर, सिद्धनाथ मन्दिर, बड़ी तकिया, श्री अब्दुल्ला के घर के पास, पुलिस लाइन, जज कालोनी, टाटा एजेन्सी के पास, हुजूरपुर बस स्टाफ व कटी चौराहा पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






