Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 6:38:00 PM

वीडियो देखें

ईशा दुहन प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ द्वारा किया गया उ०प्र० पावर सेक्टर की 50वी अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग / बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का समापन

ईशा दुहन प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ द्वारा किया गया उ०प्र० पावर सेक्टर की 50वी अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग / बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का समापन

रिपोर्ट : मोहित त्यागी 

ऑवर ऑल चैम्पियनशिप ट्राफी पर पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ का कब्जा।

 

रस्साकसी प्रतियोगिता में मेरठ प्रथम, हरदुआगंज द्वितीय एवं ओबरा तृतीय स्थान पर रहा।

 

पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी पश्चिमांचल डिस्कॉम ने मारी बाजी।

 

मेरठ। उ०प्र० पावर सेक्टर की 50 वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग / बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता दिनांक 21 से 22 फरवरी तक कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में आयोजित हुई। जिसका समापन आज दिनांक 22.02.2025 को मुख्य अतिथि ईशा दुहन (IAS) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मेरठ द्वारा किया गया। आज उ०प्र० पावर सेक्टर की 50 वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी दो दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑवर ऑल चैम्पियनशिप ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। ओबरा परियोजना द्वितीय स्थान, हरदुआगंज तृतीय स्थान पर रही।

 

इसके अतिरिक्त आज पॉवरलिफ्टिंग में विभिन्न किलोग्राम वर्ग में निम्नलिखित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ-59 किलोग्राम- 1. रविन्द्र प्रताप (परिछा) 2. गोपाल यादव (मेरठ), 3. अमित कुमार (हरदुआगंज) 66 किलोग्राम 1. हर्ष अग्रवाल (मेरठ) 2. भानु शर्मा (हरदुआगंज) 3. अजित शाहू (ओबरा), 74 किलोग्राम- 1. जितेश ग्रोवर (मेरठ) 2 मौ0 इमरान (अनपरा) 3. अतुल कुमार (ओबरा), 83 किलोग्राम- 1. अनिल (मध्यांचल) 2. बृजेशवर प्रताप तिवारी (ओबरा) 3. पवन कुमार विश्वकर्मा (अनपरा), 93 किलोग्राम- 1. नीरज अग्रवाल (मेरठ) 2. अरुण कुमार (हरदुआगंज) 3. परमेश्वर चौधरी (ओबरा), 105 किलोग्राम- 1. अमित राठी (मेरठ) 2. वैभव कुमार (हरदुआगंज) 3. हरिवंश (ओबरा), 120 किलोग्राम 1. ब्रज किशोर (मेरठ), 120+ किलोग्राम – 1 शिवम (मेरठ)।

 

उ०प्र० पावर सैक्टर की रस्सा कसी प्रतियोगिता में पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि0 की टीम में जतन सिंह, मांगेराम, अकरम, चांद मियां, अमित, राम मूरत वर्मा, शिवम गुप्ता, अंकित, जतिन आनंद एवं मोहित थे। प्रतियोगिता में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 की रस्सा कसी टीम ने हरदुआगंज टीम को कड़े मुकाबले में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज की बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 162cm केटेगरी 1. रविन्द्र प्रताप (परिछा), 2. फजर्लु रहमान (मेरठ), 3. मौ0 फरमान (मेरठ); 162-167 cm केटेगरी 1. आनंद यादव (अनपरा); 168-172 cm केटेगरी 1. अभिषेक सिंह (पश्चिमांचल), 2. अनिल (मध्यांचल), 3. गोपाल यादव (मेरठ); 173 cm से ऊपर 1. भानु शर्मा (हरदुआगंज)।

 

इसके उपरांत क्रीड़ा अधिकारी अलका तोमर, ने सभी बाहर से आये खिलाडियो का स्वागत करते हुए उन्होन विगत दो दिनों के कार्यक्रम पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा प्रतियोगिता से जुड़े सभी आफीसियल (officials) का धन्यवाद प्रकट किया। तदोपरांत विनय कुमार मुख्य क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि0 लखनऊ का सबोधन हुआ जिसमे उन्होने उ०प्र० पावर सेक्टर द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। खेल प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल वि०वि०नि०लि० के द्वारा पुरस्कार दिया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता से जुडे ओफीशीयल, रेफरी, व वोलनटीयर को भी विशिष्ट अतिथि संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 

अंत में मुख्य अतिथि का संबोधन हुआ जिसमें उन्होने बाहर से आये हुए विभिन्न क्षेत्रों के खिलाडियों को संबोधित करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाडियो को बधाई दी, तथा मीडिया को सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद दिया। इस सम्बन्ध में उन्होने वरिष्ठ आयोजक सचिव, अर्जुन अवार्डी अलका तोमर, क्रीडा अधिकारी एवं मुख्य क्रीडा सचिव का प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने हेतु धन्यवाद दिया तथा 50 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम / परियोजना कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता के समापन की घोषणा एवं ध्वजअवरोहण करके ध्वज मुख्य क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ को अगली प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने हेतु सौप दिया।

 

समापन समारोह के अवसर पर संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), जितेश ग्रोवर कंपनी सचिव, विनय कुमार मुख्य क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि0 लखनऊ, अलका तोमर क्रीड़ा अधिकारी पश्चिमांचल वि०वि०नि०लि०, राजेश चौधरी, बिजेंद्र सिंह, मांगेराम, जतन सिंह, बालेन्द, राजीव आनंद आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलमणी थपलीयाल द्वारा किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *