शाहजहांपुर थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम कटिया रज्जब निवासी रामसरन s/o मुन्नू लाल उम्र 55 वर्ष मुकरामपुर से होकर वापस बाइक से अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में ग्राम डिंगरपुर असलानी के पास वरतारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप यूपी 31T 2984 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उनकी टांग टूट गई और काफी अन्य चोटे आई वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप को रोकना चाहा तो ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग गया जिसकी सूचना डायल 112को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






