पुवायां, शाहजहांपुर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। स्वजन हत्या की आशंका जता रहे है। बुझिया गांव निवासी सोनू 20 दिन पहले बरेली में डेयरी पर मजदूरी करने गया था। रात उसका शव गांव से बाहर एक अमरुद के पेड़ के पास पड़ा मिला। स्वजनों का आरोप है कि जहां सोनू काम करता था, वह अपनी कार से गांव के बाहर शव फेंककर चले गए। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ा भाई अलीगढ़ में मजदूरी करता है। सीओ नवनीत कुमार नायक का कहना है कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि सोनूआज शराब के नशे में घूमता देखा गया था। वह बीमार भी रहता था। जांच कराई जा रही है।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar kar sakte report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






