निगोही, शाहजहांपुर किशोरी की आठ दिन बाद भी बरामदगी न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाने का घेराव कर लिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए पांच दिन की मोहलत मांगी। बरेली के किले थाने जैसे हालात न हो इस कारण दो बटालियन पीएसी के साथ कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।
क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को 16 अक्टूबर को क्षेत्र उदयपुर कटैया गांव निवासी उस्मान दोस्त फैजान की मदद से उसे कही ले गया। 22 अक्टूबर को बजरंग के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन किशोरी की बरामदगी व उस्मान की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिस कारण शनिवार को जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताआज 6बजे नारेबाजी करते हुए थाने जा धमके। एसडीएम तिलहर वेद सिंह चौहान व सीओ सदर महेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
थानाध्यक्ष ने बोला सॉरी
एसडीएम व सीओ से जब कार्यकर्ता वार्ता कर रहे थे तो थानाध्यक्ष मनोहर सिंह बीच में बोल पड़ते थे। इस पर कार्यकर्ता नाराज हुए तो थानाध्यक्ष ने सॉरी बोला।
वर्जन
पुलिस की दो टीमें किशोरी की तलाश में लगी हैं। जिले से बाहर भी टीमें भेजी गई हैं। मुख्य आरोपित के स्वजन व रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।
एस आनंद, एसपी
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






