शाहजहांपुर वहीं एक पुराना मुंशी है जिसे 4 वर्ष थाने में होने जा रहे हैं यह दोनों मिलकर क्षेत्र में अवैध कटान प्राइवेट वाहनों की वसूली क्षेत्रीय शराब अड्डों से कच्ची शराब की भट्टीयों से वसूली
यह फोटो जो आप देख रहे हैं यह फोटो कोई पुराना फोटो नहीं है यह फोटो 19 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार के हैं इसमें प्राइवेट ड्राइवर गढ़िया रंगीन थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी को लेकर गांव में कुछ लोगों के दरवाजे पर हार्न बजा कर जाता है लेकिन गढ़िया थाना पुलिस ड्राइवर को हटाने में अपनी प्रतिष्ठा का विषय मान रही है
अब पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि क्षेत्र में प्राइवेट ड्राइवर व मुंशी के द्वारा हो रही अवैध वसूली को रोका जाए व प्राइवेट ड्राइवर को हटाकर सरकारी ड्राइवर के द्वारा गाड़ी को चलवाया जाए जिससे क्षेत्र के लोगो को परेशानी ना हो महोदय क्षेत्र की जनता की आप मदद करें
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






