बहराइच थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत मोहल्ला गुलाम अलीपुरा निकट बड़ी तकिया शहर बहराइच मैं नियम कानून का उल्लंघन करते हुए अवैध व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी सूचना अधिकारी गण को डाक जरिए भेजी जा चुकी लेकिन कलीम अहमद अलीम अहमद नईम अहमद वसीम अहमद अली अहमद अहमद शमीम पुत्र गढ़ स्वर्गीय फरहत अली शाह निवासी बड़ी तकिया मोहल्ला मंसूरगंज के जरिए अवैध निर्माण दिन रात कराया जा रहा है और अवैध बिक्री का प्रयास रत है। ऐसे में पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अपनी फरियाद लेकर कई जगहों पर भी गया उच्च अधिकारियों को डाक के जरिए अपनी परेशानी बताया इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






