बहराइच : आपको बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर जनपद में प्रशासन ने अनेकों जागरूकता चलाएं है जिस पर इंडियन रोटी बैंक की राष्ट्रीय संयोजक सरिता चौधरी ने कहा कि हम संपूर्ण क्षेत्र की महिलाएं अपने जनपद बहराइच के शासन एवं प्रशासन का विरोध नहीं करते हैं बल्कि सम्माननीय पुलिस अधीक्षक तथा जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती किरण मीणा जी के निर्णय और पहल का स्वागत और अभिनंदन करते हैं की उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा हक अधिकार सरकारी सुविधाओं को देने एवं पूर्ण भिज्ञ कराने की पहल एवं मुहिम को हम नारियों की तरफ से बारंबार आभार सरिता आप दोनों प्रतिष्ठित जनपद के निगेहबान आला अफसरों को पूर्ण मनसे बधाई ज्ञापित करते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






