रुपईडीहा-बहराइच रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरहनिया गांव में एक विवाहित महिला आरती पत्नी दिनेश उर्फ मलिक राम आर्य ने अज्ञात कारणों से घर के बडेर से साड़ी में लटक कर फांसी लगा ली। जिसकी जांच बहराइच से आई हुई फॉरेंसिक टीम ने किया। घटना की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार मनीष वर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये बहराइच भेज दिया है। महिला के पिता ननकू निवासी सुक्खापुरवा दाखिला अड़गोड़वा ने थाना रुपईडीहा में तहरीर देकर जानकारी दी थी। जानकारी मिलते ही रुपईडीहा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए जिला अस्पताल बहराइच रवाना कर दिया है। वहीं रुपईडीहा थाना क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि महिला की 2 वर्ष पूर्व खैरहनिया के रहने वाले दिनेश उर्फ मलिक राम आर्य के साथ शादी हुई थी। महिला का पति लुधियाना में मजदूरी करता है व इस समय लुधियाना में ही है। जिसे सूचना दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






