उत्तर प्रदेश / रामपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार नितिन पाराशरी की रिपोर्ट
रामपुर जिले मै यूरिया खाद को लेकर काफी परेशान खाद नही मिल पा रही है किसानो के खेतो में धान की रुपाई हो चुकी है और धान की फसल मे खाद की आवश्यकता है जो जो किसान को नही मिल पा रही है मगंलवार को रामपुर जिले की तहसील मिलक क्षेत्र मे मनोना गॉव मे किसान सेवा सहकारी समीति पर खाद लेने को सुवह से भीड उमड पड़ी और सोशल डिस्टेस की जमकर धीज्जयां उड़ी किसानो का आरोप समिति कर्मचारी खाद प्राइवेट दुकानदारो को वेच देते किसान खाद लेने जाये तो दुकानदार उसे दवा लेने पर खाद देता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






