उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मतलूम की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी : पलिया मच गई रेंज के बधाइयां गुरुद्वारा अंतर्गत जहां एक तरफ योगी सरकार पर्यावरण बचाओ की मुहिम छेड़े हुए वहीं एक तरफ सुभाष रेंजर योगी सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं कुछ वन कर्मी धज्जियां वन माफियाओं से मिलकर के अवैध तरीके से करवा रहे हैं हरे भरे आम के पेड़ों का कटान अभी ताजा ही मामला मच गई रेंज के बगिया गांव का है जहां हरे भरे पेड़ों की अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रहा है कटान जहां एक तरफ लाखों-करोड़ों पेड़ लगाने की मौजूदा सरकार मुहिम छेड़े हुए वहीं एक तरफ अवैध रूप से सुभाष रेंजर जैसे वन कर्मी धड़ल्ले से उड़ा रहे धज्जियां
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






