टेडवा महंत फखरपुर मे विद्युत विभाग का पोल खुल गया भारत सरकार का काम बिजली घर घर तक पहुंचाना लेकिन फखरपुर पावर हाउस के घोर लापरवाही का सच जनता के बीच उजागर हो रहा है। विभाग द्वारा बिजली मीटर घर मे लगा दियें गये लेकिन विद्युत खम्भे का पता नहीं आज विद्युत विभाग का काला खेल गाँव के निवासी बिस्मिल्ला ने बताया विद्युत विभाग द्वारा अगस्त 2018 मे विद्युत मीटर घरों मे विभाग द्वारा लगा दिये गये लेकिन विद्युत खम्भे का पता नहीं हमे विद्युत विभाग के आफिस के चक्कर लगाते 2साल हो गये अभियन्ता महोदय से कहता रहा साहब नाजायज़ बिजली बिल विद्युत विभाग से आ रहा कहाँ से जमा होगा या तो खम्भे ही लगवा दो जिससे बिजली तो मिले लेकिन एक भी बात बिस्मिल्ला की नही सुनी गयी आज उ प्र सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से फखरपुर पावर हाउस के घोर लापरवाही का सच बताया है और जनसूचना अधिकार द्वारा विद्युत विभाग से सूचना माँगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






