बहराइच। शहर के मोहल्ला वजीरबाग स्थित आस्ताना सै अमीर माह रह* अकीदतमनदो के लिए आज से खोलदिया गया है।
इन्तेजामिया कमेटी वक्फ नंबर 60 के सदर साजिद अली एडवोकेट ने बताया कि यह आस्ताना विश्व प्रसिद्ध सूफी संत का है। जहां रोजाना श्रद्धालु आते है। गत दिनो लाकडाऊन मे सरकार के दिशा-निर्देश के पालन मे बन्द कर दिया गया था। आज सुबह से फिर खोल दिया गया है।
उन्होने बताया कि गाईड लाईन का पालन करते हुए आस्ताना खोलने की व्यवस्था की गई है।
साजिद अली लोगो से अपील की है कि कोरोनावायरस एक खतरनाक संक्रमण है। इसलिए अपना अपना बचाव अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं करे। घर हो या बाहर, बाजार, हाट व कही निकले तो जरूरत के तहत ही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






