उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच के वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लाक चित्तौरा के टेपरहा गांव के पैतृक निवासी ठाकुर तब्बू ने तीन गाय पालकर उनकी सेवा कर रहे है। लेकिन उन्हे दुख इस बात का है कि उन्हे गौपालन के लिए कोई सुविधा व लाभ नही दिया गया है।
वही जानकारी के अनुसार उसी ब्लाक के ग्राम सभा सिसैया मे कई अपात्रो को विभाग द्वारा कैटेल सेट बनवाया गया है जिनके पास उचित संख्या मे जानवर भी नही है।
जिले के चर्चित पत्रकार ठाकुर तब्बू इस मामले को लेकर अधिकारियो से नाराज है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द उन्हे योजना का लाभ ना मिला तो वह मय गाय के विकास भवन के सामने धरना देने को मजबूर होगे। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






