बहराइच : थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत ग्राम बारा गुन्नू में खेत में पानी को निकाल ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद/ खूब जमकर चले लाठी-डंडे / दबंगों ने घरों में मचाया उत्पात/ दरवाजे खिड़कियां तोड़े/ घरों के सामान को किया तहस-नहस/ मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने किया हमला/ दो आरक्षी भी घायल/
थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत ग्राम बारागुन्नू में मुर्गी फार्म हाउस के पानी को निकालने को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया जो कि धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया/ दबंगों ने घरों में तोड़फोड़ की / घरों के सामान को भी नष्ट किया और खूब उत्पात मचाया/मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव कर दिया जिसमें दो आरक्षी को चोटेंआयी हैं/ प्रकरण में दोनों पक्षों के कुल 06लोगों मेडिकल के लिए भेजा गया है/ मौके पर प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ द्वारा शांति व्यवस्था कायम कराई गई है और पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 8-10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है /आरक्षी अमित कुमार की तहरीर पर दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






