बहराइच : थाना दरगाह शरीफ नूरुद्दीन चक दरगाह शरीफ बहराइच खूंटा खोलकर लाख डाउन मैं अवैध व प्रतिबंधित पशु के कटान का कारोबार जोरों पर जिनका जिनका चमड़ा अवशेष आदि खुलेआम रास्तों के किनारे सीनाजोरी से बेखौफ फेंके गए नूरुद्दीन चक लौकीया बहाव नाला के पास 4, 5 घर वह घर दरगाह ईदगाह के गेट के पास इन्हीं लोगों द्वारा किया जा रहा है यह कार्य
बताया जाता है कि हाजी नामक व्यक्तिकुछ दबंग लोगों की मिली भगत से नूरुद्दीन चक रेलवे लाइन के किनारे अवैध मांस की कटान कर रहा है जिसकी सूचना मिलने परशाकिर कादरी पत्रकारने पड़ताल शुरू की पड़ताल के दौरान पाया गया कि जानवरों के चमड़े अवशेष दिखाई दिएपड़ताल के दौरान हीअवैध मांस का धंधा करने वाले हाजी शहादत वह उनके साथ अन्य 10.12 लोगोने पड़ताल कर रहे पत्रकारों परहमला बोल दियाकिसी तरह पत्रकार अपनी जान बचाते हुएभाग निकला और पुलिस को सूचना दीजिस पर पुलिस नेहाजी शहादत समेत कुछ को गिरफ्तार कर थाने ले गई वह अन्य साथी फरार हो गए
यदि ऐसे ही अपराधी पत्रकारों पर हमले करते रहे तो आने वाले भारत का भविष्य क्या होगा?
पुलिस को इस मामले में गहनता से पूछताछ करके ऐसे कारोबार करने वालो पर उचित धाराओं मे मुकदमा रदर्ज करना होगा तभी अपराध पर लगाम लग सकेगी!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






