उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
शहर बहराइच के मोहल्ला काजीपुरा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सिपाही दिनेश कुमार गौतम ने मान्यता प्राप्त पत्रकार ठाकुर तब्बू से आज की अभद्रता।
मान्यता कार्ड मानने से किया इन्कार।
एसपी से शिकायत करने पर जवाब मिला कि यह समय घर पर रहने का है घूमने का नही।
पीड़ित मान्यता प्राप्त पत्रकार ठाकुर तब्बू ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत।
ठाकुर तब्बू ने कहा कि इस घटना को लेकर वह दे सकते है धरना।
जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने की इस घटना की निन्दा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






