बहराइच। शहर बहराइच मे आज से बंट रहे फ्री राशन के मामले मे जनता से मिली कई शिकायते। कम राशन देने का मामला आया सामने। इस मसले को विभागीय आर ओ के समक्ष रखने पर पीड़ित से बात करने को किया इन्कार। कहा अभी देख रहे है। इससे लगता है कि इन अधिकारियो के संज्ञान मे सब कुछ रहता है। यह जनता को बनाते है बेवकूफ।
वही दूसरी ओर राशन कार्ड व यूनिट कैंसिल के कई मामलो को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय मे लगी भीड। अधिकारी व कर्मचारी सुनते नही। दलालो की है चांदी।
जबकि राज्य सरकार सभी के साथ न्याय, तालमेल, कालाबाजारी पर रोक, और बेईमानी को लेकर बहुत सख्त है।
इसके बावजूद बेईमान व भ्रष्ट अपनी हरकत से बाज नही आ रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






