बहराइच। खासकर लाकडाऊन शुरू होने के बाद से जनता को यह तलाश थी और गुमशुदा होने के हालात मे यह चर्चा भी जोरों से थी कि आखिर चुनाव के समय गली मोहल्ले की खाक छानने वाले लीडरान जो रातों-रात चुनाव जीतने के चक्कर मे बहुत कुछ लुटाने को तैयार रहते है। इसके अलावा वह जो जीतकर ओहदा पा जाते है फिर जनता के संकट के समय गायब कहा हो जाते है।
यह चर्चा चल ही रही थी और बीस दिन लाकडाऊन के गुजर गए। आज अचानक 21 वे दिन उन चर्चा होने वालों मे एक महाशय का अचानक डीएम आफिस मे प्रकटीकरण देखकर ताज्जुब हुआ। वह जनाब थे नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व मौजूदा चेयरमैन के पति रेहान खान आढती साहब।
मालूम हो कि पूर्व चेयरमैन ने कोरोनावायरस के संकट के लिए जिलाधिकारी कोष मे 51 हजार रुपए की राहत सहायता दी है।
अब आप लोगो खुश होकर ताली लगाना चाहिए कि कही सही लेकिन आपके एक नेता आप की ही सहायता के लिए डीएम आफिस पहुंचे। इस खबर को पढ़कर और उनका फोटो देखकर आप लोगो को इत्मीनान जरूर होगा। खबर लिखने मे अगर किसी को कोई कष्ट होगा,तो क्षमा सहित।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






