Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 1:07:53 PM

वीडियो देखें

बहराइच।   विकास खण्ड नवाबगंज के सैंकड़ों इंडिया मार्का हैंड पम्प खराब

बहराइच।   विकास खण्ड नवाबगंज के सैंकड़ों इंडिया मार्का हैंड पम्प खराब
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रज़ा इमाम रिज़वी की रिपोर्ट

हराइच। गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग साफ पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। विकास खंड नवाबगंज बाबागंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अधिकांश इंडिया मार्का टू हैंडपंप मरम्मत के अभाव मे पड़े जंग खा रहे हैं। गर्मी बढ़ने से जल का स्तर नीचे चला जाता हैं। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

इस सम्बंध मे ग्रामपंचायत माधवपुर निदौना के उप ग्राम बक्सीगांव निवासी राजकुमार पान्डेय पुत्र परसराम पान्डेय ने बताया कि मेरे घर के सामने लगा इण्डिया टू मार्का हैण्डपम्प काफी समय से खराब पड़ा था। जिसके बारे मे काफी कम्पलेन करने के बाद उक्त इण्डिया टू मार्का नल को दिसंबर 2019 मे ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा रीबोर करा दिया गया। रीबोर होने के बाद नल से मिट्टी व बालू निकलने लगा। इस सम्बन्ध जब राजकुमार पान्डेय मे नल ठीक कराने वाले ठेकेदार से बात किया तो ठेकेदार ने कहा कि हमें ब्लॉक से दुबारा पैसा मिलेगा तभी हम नल ठीक करेंगे। इस सम्बन्ध मे राजकुमार पान्डेय ने तीन बार मुख्यमंत्री कार्यालय के नम्बर 1076 पर फोन किया तो वहां से बताया गया कि मेरे पास ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों ने आख्या भेजी हैं कि वह हैण्डपम्प सही काम कर रहा हैं। जब कि इस खराब हैण्डपम्प को कोई भी अधिकारी देखने तक गांव नहीं पहुंचा। ब्लॉक नवावगंज के इण्डिया टू मार्का से सम्बन्धित अधिकारी जब किसी ग्राम पंचायत से कम्पलेन आती हैं तो यह अधिकारी गांव तक देखने नही जाते हैं। केवल गांव की जनता को आश्वासन दे कर टाल देते हैं। इस समस्या को गहनता से निरक्षण किया जाय तो पता चलेगा की ऐसी कोई भी ग्राम पंचायत नही हैं जहाँ हैण्डपम्प खराब नही है। विकास क्षेत्र के दर्जनों गांव रंजीतबोझा, पंडितपुरवा, पचपकरी, पोखरा, रुपईडीहागांव, गोकुलपुर, साईगांव, रुपईडीहा कस्बे के नईबस्ती, साकेतनगर, आदि ग्राम पंचायतों मे अधिकांश इण्डिया दू मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। अधिकांश गांव के लोगों ने बताया कि इसके लिए हम लोग बार-बार ग्राम प्रधान लेकर बीडीओ तक शिकायत करते हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। इतना ही नही ग्राम सभा केवलपुर के पूर्व प्रधान महमूद आलम के घर के सामने का भी नल की विगत कई वर्षों से खराब पड़ा है।
इस सम्बंध मे जब बीडीओ नवावगंज से सम्पर्क करने की कोशिश की गयीं तो उनका मोबाइल नहीं मिला।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *