बहराइच – प्रधानमंत्री के आह्वान पर हुए 21 दिन के लॉकडॉउन के मद्देनज़र प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जँहा ग़रीब आसहाय लोगों के लिए चिन्तित है और गरीबों के लिए खाद्यान की विशेष व्यवस्था की है वंही मोतीपुर क्षेत्र गोपिया में ग़रीबो के हक़ के मिलने वाले खाद्यान से वंचित है क्षेत्रवासी एक रिपोर्ट के अनुसार मोतीपुर क्षेत्र के एसडीएम साहब को नही है अपने क्षेत्र की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिले के जिलाधिकारी महोदय का ख्याल मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा गोपिया के प्रधान ने बताया कि इस समस्या को लेकर लगातार वो एसडीएम साहब व क्षेत्रीय सप्लाई इस्पेक्टर से सम्पर्क करते रहें है लेकिन कोई नही पहुचा उनके ग्राम सभा मे खाद्यान वितरण कराने और तो और लोगों को बैठाकर कोटेदार हुआ फ़रार,,,लेकिन एसडीएम साहब को नही है टाइम की उस क्षेत्र में जाकर लोगों को उनके ही हक़ का खाद्यान दिला सकें.सी ही तहसील मोतीपुर क्षेत्र में ग्राम पौंडा,ग्राम जिगिनया, ग्राम मटेही के साथ ही कई ऐसी और ग्राम सभाएं है जंहा गरीबों के हक़ का खाद्यान मिलने में हो रही है समस्या.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






