कुशीनगर। लगन व मेहनत का 'संगम' हो तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता। रामकोला निवासी सुनील रौनियार की सफलता की कहानी कुछ यु है कुछ समय पहले तक सामान्य छात्र के रूप में पहचान रखने वाले सुनील एकाएक खास हो गए। रामवृक्ष रौनियार के सुपुत्र सुनील रौनियार ने अपने पहले ही प्रयास में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त अवर अभियंता की परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सुनील रौनियार का चयन सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुआ है।
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा अपने ही नगर से शुरू हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए महराजगंज जनपद के निचलौल स्थित रामहर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वर्ष 2006 में हाई स्कूल तथा भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी के राधा कुमारी इंटर कालेज से वर्ष 2008 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। बाद में उन्होंने गोरखपुर के महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कालेज से डिप्लोमा किया। सुनील बचपन से ही होनहार थे अवर अभियंता पद की आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण किया एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 फरवरी 2020 को आये अंतिम रिजल्ट में सुनील ने सफलता का परचम लहराया जिसमे इनको सिंचाई विभाग मिला। सुनील के चयन पर रामकोला नगर के शुभम, सुरेश अग्रवाल,नागेन्द्र रौनियार,कृष्णा वर्मा, आमिर इराकी,राजू रौनियार,दिलीप ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






