पढ़ाई करना इंसान के जीवन में बहुत जरूरी होता हैःशिव दयाल
रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार एस. एस. आर.के.जूनियर स्कूल बगरादेऊर अहिरौली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम धाम से मनाया वार्षिकोत्सव, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता संचालन कर रहे शिव दयाल उप प्रधानाचार्य कैलाश शाही इंटर कॉलेज बरवा बाबू ने किया इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मनीष सिंह,विवेक भैया ने कहां की जीवन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है शिक्षा प्रथम स्थान प्राप्त आर्यन गौड़ को साईकिल से पुरस्कार से सम्मानित किया साथ हीं साथ ग्राम प्रधानपति रजनीश सिंह ने दृतीय स्थान प्राप्त छात्र सोनाली प्रजापति को सयिकील से सम्मानित किया प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार निगम ने सभी बच्चो को शिक्षा से जोड़ने की बात कहाँ प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया इस अवसर पर शिव दयाल ने कहा शिक्षा से बच्चों में यह भी समझने की क्षमता उजागर होती है कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है। शिक्षा का पहला अनुभव, बच्चा अपने घर से सीखता है। एक बच्चे के जीवन में उसका पहला विद्यालय (प्रथम पाठशाला) परिवार होता है। माता-पिता बच्चे के भविष्य को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं देवेंद्र सर ने बालक बाकिलाओ मे कोई भेद न करें सबको एक सामान नजरिये से देखे और शिक्षा दे । इस अवसर पर हाटा तहसील के उपाध्यक्ष अभयनन्दन सिंह,धर्मेंद्र बहादुर यादव सहायक अध्यापक,असलम वैरागी, बदरे आलम, राकेश मास्टर,उपस्थित आदि सभी लोग शामिल रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






