गोंडा जिले : में देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हलई मलारी पोस्ट विशुनपुर बैरिया में रास्ते रोके जाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिलाओं समेत कई लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। चोटिल लोगों की तरफ से तहरीर देहात कोतवाली में दी गई है।
पीड़ितों का आरोप है कि उनके घर के आने जाने का रास्ता है। उसी रास्ते से सुबह मंगरे, नानमून,रक्षा राम अपनी जमीन पर जा रहे थे। तभी विपक्षियों ने लाठी डण्डों से मारने पीटने लगे। जिसमें नानमुन, रक्षाराम,हीरा लाल,मंगरे,प्रेम देवी,अचला देवी,व परशुराम, को गंभीर चोट लगी। पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया तहरीर के आध पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






