उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में रुपईडीहा की तरह बुधवार को नेपाल की सीबीआई ने लेखपाल व उसके सहायक को 35 हजार रुपए रिश्वत सहित गिरफ्तार किया है। सीबीआई के प्रदेश पांच संपर्क प्रमुख गणेश गैरे ने बताया कि इन दोनों ने बिचौलिए के माध्यम से 35 हजार रिश्वत लिया था। इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। लेखपाल यम बहादुर खत्री व सहायक से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






