गोंडा : में पंडित रामसुख रूपरानी स्मारक इण्टर कालेज भगहर बुलंद में वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र मिश्रा रहे। कवि सन्त शरण त्रिपाठी और अमित मिश्रा ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने वसंत के लोकगीतों व देशभक्ति गीतों के अलावा हास्य कवि सम्मेलन एवं चुटकुलों से लोगों को गुदगुदाया। प्रधानाचार्य अंकित मिश्रा ने आगन्तुकों का आभार जताया। व्यवस्था में शिक्षक प्रभाकर शर्मा, जनार्दन मिश्रा, हनुमान प्रसाद भारती, अनिल पाण्डेय व शिक्षिकाएं सुनीता मिश्रा, खुशबू द्विवेदी व वन्दना आदि रहीं। संचालन दिलीप शुक्ला व दिलीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में नाटक, संगीत, भाषण, डांस व चुटकुले प्रस्तुत करने वाले अव्वल आए। छात्रों श्रेया मिश्रा, साक्षी द्विवेदी, शालू दूबे, प्रदीप पाण्डेय, अमन शुक्ला, मोहित यादव, सोनम पाण्डेय, महिमा द्विवेदी, पारुल द्विवेदी, मधु द्विवेदी, आरती शुक्ला, दीपा द्विवेदी, अर्चना, पम्मी, निरंकार, राजन पाण्डेय, दीना नाथ भट्ट, विवेक मिश्रा, अम्पी शर्मा को सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






