उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में नगर कोतवाली पुलिस ने 20 दिसम्बर को उपद्रव मामले में चित्रशाला टाकिज निकट निवासी अदनान, मोहम्मद शोयेब, श्रावस्ती के मल्हीपुर थाने के मनवरिया निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया है जबकि दरगाह थाने की पुलिस ने उपद्रव मामले में रविवार को रिसिया थाने के लखनउआ कोठार निवासी वलीउर्ररहमान, दरगाह थाने के पलरी बाग निवासी मोहम्मद अमीन, मोहम्मद सद्दाम, नूरुद्दीन चक निवासी शकील, मंसूरगंज निवासी मोहम्मद अब्बास अली को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपियों के पीएफआई से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






