यूपी : बाराबंकी में यूपी के बाराबंकी में कोटवाधाम में श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा के जन्मोत्सव समारोह से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में महिलाओं बच्चे समेत 20 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गोण्डा जिले से आए थे श्रद्धालु : गोण्डा जिले के भटपुरवा, खरगू पुर इत्यादि गांवों से 80 श्रद्धालु कोटवाधाम में जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार को सभी डीसीएम नवम्बर यूपी 83 ई 9800 सवार होकर वापस अपने घरों को वापस जा रहे थे। कोटवाधाम में ही गन्ना कांटा के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने श्रद्धालु को निकाला। जिसमें 20 लोग लहुलुहान थे। जिसमें 13 महिलायें 6 पुरुष एक बच्चे को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। दर्जनों अन्य श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें लगी थी। सीएचसी सिरौलीगौसपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल कलावती, तुलसी राम, फूलपता, रामसमारी व बड़का को जिला अस्पताल रेफर कर भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






