बहराइच जिले : में शहर के गुलामअलीपुरा में एक छात्रा ने शनिवार की शाम कमरे में छत के कुंडे से फंदा डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। भनक लगते ही परिजन दौड़े। दुपट्टा काटकर उसे वाहन पर लादकर शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दरगाह थाने के गुलामअलीपुरा निवासी प्रेम कुमार गुप्ता की 16 वर्षीय बेटी राली गुप्ता हाईस्कूल में पढ़ रही थी। शनिवार की शाम लगभग छह बजे उसने कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टा का फंदा गले में डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। कमरे में धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुपट्टा काटकर राली को गंभीरावस्था में शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसएचओ विनय कुमार सरोज ने बताया कि तहकीकात की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






