बहराइच जिले : गोंडा जिले कोतवाली करनैलगंज के ग्राम गौरा नकहरा निवासी 16 वर्षीय सोनू पुत्र अट्टन ठाकुर भगौती सिंह किसान इंटर कालेज जरवलरोड में हाईस्कूल का छात्र था। शनिवार दोपहर करीब 12. 15 बजे जरवलरोड रेलवे स्टेशन के पूरव जरवलरोड की आईपीएल चीनी मिल के निकट छात्र फोन पर बात करते -करते रेलवे लाइन पर चला गया। तभी लखनऊ से गोण्डा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।
एसआई बृजेश चौबे ने बताया कि अप व डाउन रेलवे लाइन के बीच मे मिले रजिस्टर कॉपी व मोबाइल से छात्र की पहचान होने के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






