लखीमपुर खीरीl के गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील क्षेत्र के गांव महरताला गांव मे सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर्ता देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि नेत्र शिविर के मुख्य अध्यक्षता गोला उपजिला अधिकारी अखिलेश यादव के दिशा निर्देश मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने फीता काट के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। महरताला गांव मे माता दुर्गा मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सीतापुर से पधारे डाक्टरों के द्रारा लगभग. 250.मरीजो का नेत्र परिक्षण किया गया जिसमें लगभग. 40.मरीजो मे मोतियाबिंद की सिकायत होने पर उनका निःशुल्क आप्रेशन हेतु अपनी निजी गाडी से सीतापुर ले गये जो कि सफल आप्रेशन के उपरांत उनको अपनी निजी गाडी से उनके घर तक छोडा जायें गा। इस अवसर पर जगन्नाथ सिंह भदौरिया. प्रदीप सिंह भदौरिया एडवोकेट. यशपाल सिंह. देवेन्द्र सिंह भदौरिया सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






