उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / शिवाला तिराहा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,विकास शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी I जानकारी के अनुसार नीमगांव क्षेत्र के भूपतिपुर में कुंभी चीनी मिल का लगा गन्ना सेंटर जिस पर आज सुबह करीब आधा दर्जन बैल गाड़ियों की पक्षियों पर पकड़ी गई घटतौली जिसमें किसी में 3 कुंटल किसी में 4 कुंटल किसी में 5 कुंटल इस तरह से सेंटर इंचार्ज की बेईमानी सामने आई है कई मिल उच्च अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है लेकिन किसान की सुनने वाला कोई नहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






