लखीमपुर खीरीI के पंजाबी कालोनी ऋषि आश्रम लखीमपुर में काव्य उत्सव का आयोजन प्रशिद्ध कवि राजेंन्द्र कण्टक व आशीष अनल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती निरुपमा मौनी बाजपेयी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश कौशल बाजपेयी,श्री ज्ञान प्रकाश बाजपेयी, विकाश शुक्ला,डॉ पीयूष शुक्ला, डॉ पवन गर्ग,रमनजीत सिंह जौहर व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजकुमार त्रिवेदी आदि नगर के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे जिसमे आमंत्रित कवि आलोक सीतापुरी,अरुन बेधड़क,बिम्दुप्रभा,रंजना हया, नवल सुधांशु,कमलेश धुरंधर,अमित कैथवार,जनार्दन नाचीज,अपूर्व त्रिवेदी,विवेक अग्निहोत्री जी ने काव्य पाठ किया जिसका मंच संचालन कनक तिवारीने किया इस काव्य उत्सव का आयोजन श्री संजीव मिश्र,व उत्तम प्रकाश दीक्षित व संयोजन श्री विनीत दीक्षित व विनय मिश्रा ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






