लखीमपुर खीरीI के कस्बा खीरी में के स्टार बैडमिंटन चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत हुई है इसमें पहला मैच टाइटन क्लब डीहपुर और डीएमबीपी क्लब कटरा के बीच खेला गया। जिसमे टाइटन क्लब डीहपुर ने जीत हासिल की। टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रज़ा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कस्बा खीरी में बीते कुछ दिनों से खेल के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ गया है जो काबिले तारीफ है खेल के इस लगाओ के चलते जो प्रतिभाएं निकल कर सामने आ रही हैं वह कस्बा खीरी से उठकर जिले और प्रदेश तक खीरी का नाम रोशन करेंगी।
आज का उद्घाटन मैच टाइटन क्लब डीहपुर और डीएमबीपी क्लब कटरा के बीच खेला गया जिसमें टाइटन क्लब डीहपुर के खिलाड़ी साहिबे आलम व तौसीफ ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएमबीपी क्लब कटरा के आदिल व निहाल को तीन सेटो के खेल में पहले ही दोनों सेटो में रौंदते हुए जीत हासिल कर आगे का सफर शुरू किया। वही दूसरा मैच एफ क्लब के एजाज शहनवाज व खीरी स्पोर्टिंग क्लब के आयाज़ व फजल के बीच खेला गया जिसमे एफ क्लब ने 21-6 से जीत हासिल की। वहीँ तीसरा मैच के राइडर के बबलू और सरजील का ब्रदर्स क्लब आजम व माज़ के बीच हुआ जिसमे के राइडर ने ब्रदर्स क्लब को 21- 14 से हटाया। वहीं चौथा मैच थर्ड डिग्री क्लब के आदिल अंसारी और हाफिज राज का आदिल बशरी व आफाक के बीच खेला गया जिसमे थर्ड डिग्री क्लब ने 21-11 के अंतर से जीत हासिल की। इसी तरह पांचवा मैच सीएम इलेवन के छोटे मियां व सब्बन का मुकाबला जैगवर्स के कैफ व सनी के बीच खेला गया जिसमे कैफ व् सनी ने 21-19 से जीत हासिल की। छठा मैच वैरियर क्लब के मुदस्सिर व शारिब का रेसिंग स्टार के इमरान व फरहान के बीच खेला गया जिसमे वैरियर क्लब ने 21-14 से जीत हासिल की। इस मोके पर कमेंट्रेटर की भूमिका अमानत शफीक' मुस्कान' ने और स्कोरर राजा तथा अंपायर में अनस आदि ने निभाई। इस मोके पर समाजसेवी डॉ0 एहराज अरमान, हाजी रानू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






