लखीमपुर खीरीI के गोला तहसील के ब्लाक कुम्भी के अंतर्गत थाना हैदराबाद के मूड़ाभाई के पास ट्रैक्टर ट्राली गन्ने से भरी गोला को ओर आ रही थी। गोला की तरफ से मोहम्मदी मार्ग पर सामने से कंटेनर आ रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर और कन्टेनर में आमने सामने से दोनों वाहनों का एक्सीडेंट हो गया। बड़ी घटना घटित हो गई और कंटेनर सही सलामत है। खंबे और मकान को बचाते हुए ड्राइवर ने रोड के किनारे कंटेनर को उतार ले गया और ट्रैक्टर ट्राली गन्ने से भरी थी कन्टेनर से टक्कर लगने से ट्राली पूरब की ओर पलट गई ट्रैक्टर और ड्राइवर दोनों वाहनों के ड्राइवर सुरक्षित है। ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम अब्दुल गनी कुरैशी निवासी हैदराबाद। थाना हैदराबाद के एस आई मनोज यादव से जानकारी मिली कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस लिये किसी प्रकार की लिखापढ़ी नही हुईं ट्रैक्टर ट्राली हैदराबाद क्षेत्र का है कंटेनर नंबर NLO1G 4617 कन्टेनरों से आए दिन मोहम्मदी मार्ग पर दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






