योगी जी के राज को लगा रहे हैं अधिकारी चूना आखिर कैसे
—————————————————-
लखीमपुर खीरीI के ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत बनबुधेली के ग्राम अयोध्या पुर मैं नाली ना होने के कारण हल्की सी बारिश होने पर गांव में भरा रहता सड़कों पर पानी आए दिन यही गांव वालों को निकलने में हो रही है दिक्कत लेकिन ग्राम पंचायत के हमारे प्रधान इशाक मोहम्मद इस बात को जानते हुए भी नजरअंदाज कर रहे हैं कई बार तो प्रधान कुछ लोगों ने बोला भी की प्रधान जी हम लोगों को निकलने में यहां बहुत दिक्कत हो रही है अगर खड़ंजा ना सही तो मिट्टी ही डलवा दो और नालिया बनवा दो लेकिन प्रधान हां हजूरी कर देता है लेकिन देखा जाए तो इस गांव की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखता और गांव में पढ़ने वाले बच्चों को निकलने में उनको तो बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो जाती है क्योंकि जब वह तैयार होकर स्कूल के लिए जाते हैं तो किसी के जूते समझाते या तो किसी की पेंटे यही सब चलता रहता है और गांव के ग्रामीण लोग प्रधान इसाक मोहम्मद की दबंगई के बजे से कोई कुछ उनके खिलाफ कहने के लिए नहीं होते हैं तैयार हमारे शिकायतकर्ता मनोज सिंह विक्रम सिंह संजय सिंह अन्य कई लोग वहां पर मौजूद रहे जब हमारी मीडिया टीम पहुंची
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






