लखीमपुर खीरीI के विकास खंड रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत दरेरी में आज दिनांक 15-01-2020 को नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का उद्घघाटन श्री नीरज वर्मा(सह अध्यापक)व रामनरेश चतुर्वेदी तथा राम प्रकाश पाण्डेय जी के द्वारा किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल पुरी, द्वितीय स्थान बच्चा लाल पुरी व् तृतीय स्थान अरुण मिश्रा ने प्राप्त किया। व कबड्डी प्रतियोगिता की फाइनल मैच में पढुवा टीम विजेता व उपविजेता दरेरी टीम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में पढुवा टीम की तरफ से इलियास व अरफात ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इस आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिता की कमेटी सहित गांव के संभ्रांत लोगों में बनारसी लाल गिरि, अजय गिरि,अमरनाथ पुरी,प्रभात अवस्थी(संगठक रमिया बेहड़ ब्लाक)निर्मल गिरि(मण्डल अध्यक्ष),विपिन पांडेय(मण्डल सचिव),मुकेश मिश्र(मण्डल उपाध्यक्ष), कीर्तिमान गिरि(मण्डल सदस्य),पंकज गिरि(युवा मोर्चा नेता) सहित गांव के काफी संख्या में दर्शक शुभम पांडेय,अमरीश गिरि,विजय पांडेय,सुशील पुरी, अभिषेके चतुर्वेदी, परमानन्द गिरि, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






