लखीमपुर खीरीI केपलिया में पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पलिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया के कुशल निर्देशन में एसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल भरत लाल द्वारा कस्बा पलिया थाना पलिया में शांति व्यवस्था भंग करने व संगीन अपराध घटित करने की सभांवना में दो व्यक्ति आशीष बाल्मीकि पुत्र सोहन लाल निवासी मोहल्ला रंगरेजांन थाना पलिया खीरी सीबू बाल्मीकि पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला अजीत नगर थाना पलिया जनपद खीरी लोगों गिरफ्तार कर धारा 151,107,116 CRPC में चालान किया गया। तथा उप निरीक्षक उग्रसेन सिंह हेड कांस्टेबल राजेश कुमार के द्वारा वारंटी गुरेन्द्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी तिकोना फॉर्म थाना पलिया जनपद खीरी को धारा 135/135ब में गिरिफ्तार कर न्ययालय भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






