लखीमपुर खीरीI की गोला गोकर्णनाथ में पर्यावरण जन कल्याण समिति इकाई द्वारा 5 सूत्रीय मांगे उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित शीघ्र निस्तारण हेतु ज्ञापन पत्र दिया मांगे
1- नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते नगर के अंदर चीनी मिल द्वारा बड़े पैमाने पर काली राख चिमनी द्वारा गिराई जा रही है वही इसे रोकने के लिए कुछ व्यवस्था की गई है जो आर्थिक अधिभार के कारण उसका उपयोग नहीं किया जाता इसलिए राख गिर रही जिस पर अंकुश नही लग रहाआम जनमानस पीड़ित
2- चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने के लिए ट्रको से क्रय केन्द्रो दुलाई कर रहे ओवर लोड गन्ना भरे वाहन जो खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का जिला प्रशासन की लापरवाही से उल्लंघन करते हुए तीव्र गति से प्रेशर हारन का उपयोग कर रहे जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया गया उसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया क्या इससे आम नगरवासी परेशान है
3- प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन एवं जल संरक्षण की नीति का खुला उपहास मिल परिसर में ही उड़ाया जा रहा जिसके संदर्भ में कर्मचारी अधिकारियों से शिकायत करने पर प्रताड़ित किए जाते इसलिए लोगों को मौखिक रूप से बताया और समिति के पदाधिकारियों मौके की स्थिति को देखते हुए कई फोटो खींचे जो साथ में संलग्न तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें
4- चीनी मिल द्वारा मिल की काली राख गोला कुकरा मार्ग पर फैलाकर मलवा के रूप में मार्ग को पूरी तरह दलदल और कीचड़ युक्त बना रखा है जिससे आम वाहन स्वामी निकलने वाले काफी परेशान जनहित को ध्यान में रखते हुए इस और उचित कार्रवाई कराने का कष्ट करें
5- जिस प्रकार से पश्चिम में गन्ना मिलों द्वारा पराली सहित गन्ना खरीदा जाता है उसी प्रकार जिले के सभी चीनी मिलों में गन्ना खरीद पराली सहित सुनिश्चित कराने का आदेश करें जिससे किसानों का उत्पीड़न रुक सके ज्ञापन पत्र देते वक्त प्रमुख रूप से राजीव कुमार वर्मा अशोक कुमार मुन्ना हसन रजा राजेश कुमारअर्कवंशी मनोज गुप्ता जमाल अहमद आशीष वर्मा संजय सिंह,मुरारी,सचिन शुक्ला सहित कई पदधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






