*परशुराम लक्षमण संबाद और धनुष यज्ञ के साथ संपन्न हुआ जखौली का प्रसिद्ध राम विवाह मेला*
जखौली (रुदौली) अयोध्या
*भारी दावेदारों के बीच आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सोमवार 9 दिसम्बर को जखौली ग्राम का प्रसिद्ध राम विवाह मेला सम्पन्न हुआ। इस बार दौड़ में बड़े पैमाने पर बच्चे शामिल हुए। बालिकाओ के 16 से 19 वर्ष के पहले ग्रुप में सोनी वर्मा ने प्रथम और कुमारी सुषमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी आयु के बालक वर्ग में जयसिंह गौतम ने प्रथम और सत्यम वर्मा को द्वितीय स्थान मिला। बालक व बालिका दोनो वर्ग के प्रथम आये बच्चो को साइकिल प्रदान की जाएगी। 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग की दौड़ में 4 दर्जन बच्चे शामिल हुए। मेला शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मेला में शान्ति ब्यवस्था हेतु स्थानीय थाना पटरंगा की फोर्स तैनात थी। स्थानीय लोगो मे राम प्रकाश गौतम,अनूप कुमार श्रीवास्तव, सहजराम रावत,रामचंदर साहू, प्रेम शंकर गुप्ता, और नंद किशोर साहू ने पूरा सहयोग किया। *मेला व्यवस्थापक/ ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव* ने बताया कि आगामी दिनों में *इलाकाई विधायक मा. राम चन्द्र यादव* सभी बिजेता प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए सभी बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु सभी को पुरुस्कार वितरित करेगे जिसकी सूचना सभी को बाद में दे दी जाएगी।
♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀ ♀
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






