उत्तर प्रदेश / सिधौना खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गुरुदेव सिंह विरक की रिपोर्ट
मौसम पूर्व अनुमान*
*आज से मौसम में बदलाव संभव,*
आज हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर लखनऊ, कानपुर और भी आसपास और पश्चिम के अधिकतर ज़िलों में गरज-चमक और कुछ तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात या कहीं-कहीं बौछारे संभव,
हो सकता है कुछ जगह ओले भी पड़े,
28, 29 को कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा,
आज 28 को कई जिलों में बरसात भी संभव है कल ही
इसके साथ ही तापमान काफ़ी नीचे आयेगा,
कल से अच्छी सर्दी का अहसास होगा
30 नवम्बर, 1दिसम्बर, 2दिसम्बर ( 3 )दिन कई जगह कुछ तेज़ हवाएं शीत लहर (सर्द हवाएं) चल सकती है
1, 2 दिसम्बर से मौसम काफ़ी सर्द होना शुरू होगा
साथ की घना कोहरा या धुन्ध भी संभव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






