अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व अगवा युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही तीन युवकों पर पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए मवई थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहृत युवती मां कामाख्या मन्दिर में दर्शन करने आई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने महिला सिपाही रेनू वर्मा के साथ कामाख्या मंदिर पहुंच कर युवती को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती बालिग है। और उसने अपनी मर्जी से आरोपी के साथ कोर्ट में शादी भी कर ली है। युवती ने कोर्ट मैरिज का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत किया है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 नवंबर की रात एक युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं उसका पता नही चला। इस पर युवती के पिता ने 19 नवंबर को मवई थाना पहुंचकर गांव के ही रामकुमार पुत्र सन्नू,गौरी शंकर पुत्र भुद्दन व प्रवीण कुमार पुत्र परशुराम के विरुद्ध पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाते हुए नामजद केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस युवती व आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






