बेलरायां फैक्ट्री मिल उद्घाटन के बाद मात्र 2 घंटे चली।
किसानों की समस्याओं को लेकर #समाजवादी_पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ज़िला_अध्य्क्ष_क़य्यूम_खान और #चौधरी_हिमांशु_पटेल के नेतृत्व में #ज़िला_अधिकारी से मिलकर फैक्ट्री को अति शीघ्र चलवाने की मांग के साथ ही छुट्टा जानवरों की समुचित व्यवस्था और पराली जलाने को लेकर निर्दोष किसानों के हो रहे उत्पीड़न की समस्या पर अवगत कराया। फैक्ट्री के तकनीकी बजट में हुई धांधली की जांच की मांग की। इस मौके पर युवजन सभा के नि ज़िला अध्य्क्ष मुन्ना यादव जी लोहिया वाहिनी के नि ज़िला अध्य्क्ष रियाजुल्ला खान, विनय मिश्र, इमरान रजा, अविनाश चौधरी असुर रंजीत वर्मा और मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






