अयोध्या। खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा से है जहां पर आक्रोशित ग्रामीणों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध नारेबाजी की। उनका आरोप है शिवनगर चौराहा से ग्राम पूरे कथिक के लिए सड़क निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष से चल रहा है। उस पर मिट्टी डालकर ऊपर से बड़े रोडे डाल दिए गए तथा राविश का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तत्कालीन उपजिलाधिकारी रही ज्योति सिंह ने मौके की जांच की और ठेकेदार को दोषी पाया। कड़ी फटकार लगाई तब से इस सड़क की जांच चल रही है अभी तक बड़े बड़े लोड़े पड़े हैं। ग्रामीणों का एकत्र होने का मतलब यह भी है इसी रास्ते से लगभग 12 गांवों का आवागमन है छोटे-छोटे नौनिहाल विद्यालय निकलते हैं बड़े बुजुर्ग कई हैं जो गिरकर चोटिल हो गए हैं। आगामी 29 नवंबर से श्री राम विवाह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है लगभग 2500 साल पुराना बाबा खाकी दास धाम जो कि अयोध्या निर्वाणी अखाड़ा की गद्दी है। उस पर लगभग दर्जनों गांवों के श्रद्धालु इसी मार्ग से लेट कर परिक्रमा करते हैं। उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा प्रशासन अविलंब अगर इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है तब भारतीय किसान यूनियन व क्षेत्रवासी तहसील से लेकर जिले पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जिला प्रभारी भोला सिंह तहसील अध्यक्ष आचार्य बृज किशोर मिश्रा, विनोद सिंह, राजू यादव, के साथ सैकड़ो लोग एकत्र रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






