अयोध्या। उपनिबंधक कार्यालय बीकापुर में दूसरी महिला को खड़ा करके मुख्तारनामा लिखाने के बाद बैनामा किए जाने के चर्चित मामले मे वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करके शनिवार को कोतवाली पुलिस ने चालान कर दिया जबकि एक आरोपी को इसके पूर्व भी पुलिस जेल भेज चुकी है। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढेसरा ताजपुर निवासी विजय प्रसाद पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि 5 जनवरी 2019 को मेरी मां मालती के स्थान पर किसी अन्य अज्ञात महिला को उप निबंधक कार्यालय में उपस्थित करवा कर मुख्तारनामा करवाया गया। मामले में पीड़ित द्वारा मुख्तारनामा लेखक सहित कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है। मामले में एक आरोपी लाल बहादुर मिश्र निवासी गंडई को कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। एसएसआई इरफान अली ने बताया कि शनिवार को दो अन्य आरोपी कलपू निवासी मोहतसिमपुर कोतवाली नगर अयोध्या, तथा बुद्धि राम निवासी कछौली कोडरा कोतवाली नगर अयोध्या को गिरफ्तार किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






