अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। मवई अयोध्या मवई थाना में शनिवार को उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली विपिन सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित दस मामले आये। समाधान दिवस के मौके पर ग्राम नरौली के काशीराम पुत्र राम सागर ने उप जिला मजिस्ट्रेट विपिन सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आगामी कुछ दिनों में घर पर होने वाली शादी के मौके पर डी जे बजाने के लिये परमीशन देने का अनुरोध किया इस पर उप जिलाधिकारी ने परमीशन देने से मना किया। उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी भी कीमत पर डी जे बजाने के लिये परमीशन नही दिया जा सकता है यह कोर्ट का आदेश यदि किसी ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। समाधान दिवस के मौके पर प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने उपस्थित राजस्व विभाग के कर्मचारियों से अपने अपने हल्के के उप निरीक्षकों तथा सिपाहियों का मोबाईल नम्बर जरूर रख लें ताकि जरुरत पड़ने पर समय से पुलिस मौके पर पहुँच जाये। प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में दस मामले भूमि विवाद से सम्बन्धित आये थे जिसमें से एक का मौके पर निस्तारित कर दिया गया शेष मामलों को निस्तारित करने के लिये मौके पर पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम भेजी गयी है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार,लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सौरभ सिंह,एस एस आई राम नरेश वर्मा अनूप सिंह,विनय सिंह,,संजय यादव,लेखपाल राम लखन बृजनाथ दुबे,सत्यनारायण पाठक आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






