अयोध्या। मवई अयोध्या नेवरा स्थित फत्तेबाबा शाह के मेले का आज दूसरा दिन है। पहली बार इस मेले में जमकर भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ देखकर मेला आयोजकों के कान खड़े हो गये। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाले उप निरीक्षक विनय सिंह आर ए एफ के जवानों के साथ घूम घूम कर मेले का जायजा लेते रहे। उप निरीक्षक विनय सिंह मेलार्थियों से शांति पूर्वक मेले का आनन्द लेने का आग्रह करते रहे तथा कुछ चंचल टाइप के नौजवानों से मेले की पवित्रता बनाये रखने की हिदायत देते रहे। मेले में हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों सम्प्रदायों के लोगों की भीड़ थी। दोनों संप्रदायों के सैकड़ों लोगों ने फत्तेबाबा की मजार पर फेरी लगाकर मन्नतें भी मांगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






