अयोध्या। मवई अयोध्या सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के विवादित स्थल का फैसला सुनाये जाने के बाद भी कानून व्यवस्था को लेकर पटरंगा पुलिस निष्क्रिय नही है। पुलिस अभी भी सतर्कता व सावधानी बरत रही है। फैसला आने के बाद पड़ने वाले पहले जुमे (शुक्रवार) की नमाज के मौके पर सभी मस्जिदों के बाहर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर रखा था। यद्यपि फैसला आने के बाद क्षेत्र में पूरी तरह अमन चैन तथा शांति सौहार्द का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचलो,मखदूमपुर,पुराय, सीवन वाजिदपुर,आदि गांवों में पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे ताकि कोई अराजक तत्व एवं प्रतिक्रिया वादी मौके का गलत फायदा उठाकर कोई कानून के खिलाफ साजिश न रच सकें। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज पी ए सी तथा आर आर एफ के जवानों ने क्षेत्र के कई गांवों में रूट मार्च कर जनता में सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






